यूपी सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि:सीएम योगी 

उत्तर प्रदेश,

यूपी सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि:सीएम योगी,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उक्त जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 18 जनवरी, 2023 तक 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है। यह धान खरीद 08 लाख 98 हजार 666 किसानों से की गयी है। गत वर्ष इस तिथि तक 08 लाख 24 हजार 720 किसानों से 52 लाख 51 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। इस प्रकार गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अब तक 03 लाख 58 हजार मीट्रिक टन अधिक धान की खरीद की गयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में की गई धान खरीद के सापेक्ष अब तक किसानों को 9697.63 करोड़ रुपये का धान मूल्य भुगतान किया जा चुका है, जो कुल धान मूल्य का 85 प्रतिशत है। गत वर्ष इसी अवधि में किसानों को 7,948.32 करोड़ रुपये धान मूल्य का भुगतान किया गया था, जो कुल धान मूल्य का 78 प्रतिशत था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor