उत्तर प्रदेश,
प्रदेश स्तर पर आयोजित रोजगार मेला में 2534 युवाओं का हुआ चयन,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को आईटीआई के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान उद्योगों के अनुरूप युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण से प्रशिक्षित कर उद्योगों को कुशल युवाओं को देने का कार्य किया जा रहा है। आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए नियमित रूप से रोजगार मेला का आयोजन कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रोजगार मेला का आयोजन 21 जनवरी को किया गया।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेला चंदौली, मिर्जापुर और कौशाम्बी जनपदों को छोड़कर अन्य सभी जनपदों की आईटीआई में आयोजित किया गया। रोजगार मेला में 178 कंपनियों ने 2534 युवाओं का चयन हुआ।