कौशाम्बी,
चायल क्रिकेट क्लब ने भरवारी क्रिकेट क्लब को, लाइन साह क्रिकेट क्लब ने सल्लाहपुर क्रिकेट क्लब को हराया,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर आठ मौलवी लियाकत अली नगर रोही में चल रहे अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवे दिन पहला व दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया l
मैच में चायल 73 चायल और एसएन कान्वेंट भरवारी का पहला मैच हुआ, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी , एसएन कान्वेंट भरवारी की टीम निर्धारित 12 ओवर में शेखर 21रन, हसन ने 28 रन की बदौलत टीम ऑल आउट होकर 98 रन का लक्ष्य दिया l
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चायल 73 की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में अजीत 50 रन, धोनी 22 रन की बदौलत टीम ने 7 विकेट खोकर 98 रन बना सकी lइस तरह मैच का परिणाम टाई रहा l
कमेटी की तरफ़ से एक सुपर ओवर का खेल शुरू कराया गया जिसमे चायल 73 की टीम ने 7 रन बनाए और एसएन कान्वेंट भरवारी की टीम ने 2 रन ही बना सकी इस तरह चायल 73 चायल की टीम जीत हासिल की l चायल 73 चायल के खिलाड़ी अजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया l
वही दूसरे मैच में एलएसबी क्रिकेट क्लब भरवारी और रायल 11 सल्लाहपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सल्लाहपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में रेहान 35 रन, अब्जर 15 रन की बदौलत टीम ऑल आउट होकर 79 रन का लक्ष्य दे सकी ,लक्ष्य का पीछा करते उतरी एलएसबी भरवारी की टीम से अरशद 15रन, सतेंद्र 12 रन की बदौलत सात विकेट खोकर 11 ओवर 2 गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई lएलएसबी भरवारी के खिलाड़ी पहाड़ू ने 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया l
टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में मोहम्मद खालिद और मोहम्मद रिज़वान, कमेंट्री आरिज और स्क्रोरर शारिक इरफ़ान रहे l इस दौरान आयोजक मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह प्रधान,मोहम्मद वशीफ उर्फ राजू सहित सैंकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का लाइव प्रदर्शन देखा आज के मैच ने दर्शकोसे मैदान खचा खचा भरा रहा कल भी दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा पहला मैच खेला जायेगा जिसमे खलीलाबाद मंझनपुर जलालपुर व आर सी सी क्रिकेट क्लब के बीच कडा मुकाबला देखने को मिलेगा ।