कौशाम्बी
पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर हवन,पूजन कार्यक्रम में शामिल होने कौशाम्बी पहुचे डिप्टी सीएम,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने पिता स्वर्गीय श्याम लाल मौर्य की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कौशाम्बी पहुचे।सयारा स्थित हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर द्वारा डिप्टी सीएम पहुचे और वहां से कार द्वारा अपने निज निवास सिराथू पहुचे।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पिता स्वर्गीय श्याम लाल मौर्य की आज तीसरी पुण्यतिथि है।जिसमे हवन पूजन आदि का कार्यक्रम था।
डिप्टी सीएम हवन पूजन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए एवम अपने स्वर्गीय पिता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी सहित सांसद एवम तीनो विधायक भी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।