कौशाम्बी,
एक लाख के फरार आरोपी अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,09 को किया अरेस्ट,भारी मात्रा में असलहा कारतूस बरामद,
विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपी व वांछित तथा ₹एक लाख के इनामी/ भगोड़ा अपराधी अब्दुल कवी की तलाश में आज तीसरे दिन थाना सरायअकिल के ग्राम पुर खास व यूसुफपुर में उसके शरण दाताओं व सहयोगियों के घरों पर भारी पुलिस बल ने एएसपी के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया , जिसमें कुल 09 लोगो को पुलिस ने अरेस्ट किया है। सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र ,जिंदा व खोखा कारतूस, तथा लाइसेंसी असलहे बरामद हुए हैं जो उनके मूल ओनर्स के पास नही थे।पुलिस ने
(1)मोहमद अनस पुत्र अहमद वाशिम निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जिला कौशांबी
(2) अख्तर हुसैन पुत्र तौब्बार हुसैन निवासी युशूफपुर थाना सराय अकिल जिला कौशांबी।
(3)नवाज अशरफ पुत्र स्वर्गीय अली अशरफ निवासी भरवारी थाना कोखराज जिला कौशांबी
(4) हमीदुल गुफरान पुत्र स्वर्गीय हमीदुल मुज्जफर निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जिला कौशांबी ।
(5)दानियाल करीम पुत्र एहतेशामुल करीम निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी ।
(6) एहसानुल करीम पुत्र अहमद सगीर निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी ।
(7) अजीत प्रताप सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी ।
(8) सतीश विश्वकर्मा पुत्र रमेश चंद्र विश्वकर्मा निवासी पुरखास थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी ।
(9) नफीस अहमद पुत्र जहरूउद्दीन निवासी पुरखास थाना सराय अकिल
जनपद कौशाम्बी को अरेस्ट किया है।
वही पुलिस ने इन लोगो के घरों से
1-DBBL 12 बोर-4
2- SBBL 12 बोर-4
3- राइफल 315 बोर-3
4- राइफल 30 बोर-1
5-तमंचा 12 बोर -4
6- तमंचा 315 बोर-3
7- तमंचा 12 बोर अद्धी -1
8- रिवाल्वर 32 बोर-1
9- 111 राउंड 12 बोर
10-17 राउंड 315 बोर
11-8 राउंड 30 बोर
12- 5 खोखा कारतूस 12बोर
13- 11 खोखा कारतूस 315 बोर
14- 3 चाकू
15- 1 चापड़
बरामद किया है।








