सूखे कुएं में गिरे चाचा भतीजे,पुलिस,फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला,एक की हालत नाजुक

कौशाम्बी,

सूखे कुएं में गिरे चाचा भतीजे,पुलिस,फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला,एक की हालत नाजुक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी के बिसुईपर के पास आम की बाग में बने कुंए में रविवार की शाम को चाचा-भतीजे गिर गए।चीख-पुकार सुनकर खेतों में मौजूद लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के बिसुईपर की है, जहा कस्बे के अंजाही मोहल्ला निवासी दीपू सोनी (45) पुत्र ननकू लाल सोनी अपने चाचा महेश सोनी (50) साल के साथ बिसुईपर गांव में खेतों की ओर गए थे वही पर एक खेत में बिना जगत का एक सूखा कुंआ था,जिसमे दोनो गिर गए और शोर मचाने लगे। कुए में गिरे चाचा-भतीजे जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे तो शोर सुनकर खेत में पानी लगाने के लिए गए ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर पहुंच गए। टॉर्च से देखा तो तो दो लोग कुएं में गिरे हुए थे,उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

लोगो की सूचना पर यूपी 112 और भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया। जानकारी होने पर मौके पर भरवारी के सैकड़ों लोग पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी खेतों के रास्ते किसी तरह से घटनास्थल पर पहुंची और रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर दोनो युवक को बाहर निकाल लिया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।जिसमे से दीपू सोनी की हालत ज्यादा नाजुक बताई जाई जा रही है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor