उत्तर प्रदेश,
गैस सिलेंडर लोड वाहन के पलटने से लगी भीषण आग, आग से गैस सिलेंडर में शुरू हुआ विस्फोट,मची अफरा तफरी,
यूपी के गोंडा में गैस सिलेंडर लोड वाहन के पलटने से भीषण आग लग गई, आग लगने से गैस सिलेंडर में भी विस्फोट शुरू हो गया,सड़क पर सिलेंडर में ब्लास्ट से अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई है।
घटना गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भूलियापुर के पास की है जहा गैस सिलेण्डर लोड कर जा रहा वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया, वाहन पलटते ही गैस सिलेंडर में ब्लास्ट शुरू हो गया,सिलेंडर में ब्लास्ट से आनन फानन में गोंडा लखनऊ हाईवे को बंद कराया गया।
गैस सिलेंडर और वाहन में लगी भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है।प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत एवम बचाव कार्य जारी है।








