खेत में टहलने निकले सराफा व्यापारी की कुएं में गिरकर हुई मौत,शव घर पहुंचते ही परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

खेत में टहलने निकले सराफा व्यापारी की कुएं में गिरकर हुई मौत,शव घर पहुंचते ही परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के बिसुई पर के समीप रविवार की शाम को टहलने निकले चाचा भतीजा एक मुंडेर विहीन सूखे कुएं में अचानक गिर गए,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और फायर कर्मियों ने दोनो को बाहर निकाला , कुएं से निकालने के बाद चाचा की हालत गंभीर है वहीं भतीजे की ईलाज के दौरान मौत हो गई है l

भरवारी कस्बे के महेश सोनी उम्र लगभग 50 वर्ष अपने भतीजे दीपू सोनी के साथ प्रतिदिन सुबह शाम टहलने जाते थे, रविवार की शाम चाचा भतीजे टहलने निकले थे, दोनो टहलते टहलते बातचीत में इतने मगन हो गए कि मुंडेर विहीन कुएं में कब गिर गए पता नहीं चल पाया, कुएं में गिरने के बाद दोनो बेहोश हो गए l जब होश आया तो महेश सोनी ने घर में मोबाइल से फोन करके बताया कि दोनो लोग कुएं में गिर गए हैं l कुएं में गिरने की सुचना पर परिजनों ने मुहल्ले के लोगों को साथ लेकर खोजबीन शुरू की l रात लगभग 8 बजे लोगो ने दोनो को खोज निकाला और पुलिस को सूचना दी l सूचना पर पहुंची डायल 112 और भरवारी चौंकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी और दोनो को निकालने में जुट गए l

कड़ी मशक्कत के बाद भतीजे दीपू सोनी को कुएं से बाहर निकाला और गम्भीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज भेजा, जहां रात्रि ड्यूटी में लगे डॉक्टर चंद्र भूषण चौरसिया ने ईलाज शुरू किया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण ईलाज के दौरान दीपू की मौत हो गई।पुलिस ने मृतक दीपू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा परिवार और मोहल्ले के लोगो में कोहराम मच गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor