यूपी के इस जिले में पहली बार लग्जरी गाड़ियों पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,किया दर्जनों का चालान,वसूला 75 हजार जुर्माना

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में पहली बार लग्जरी गाड़ियों पर चला पुलिस का चेकिंग अभियान,किया दर्जनों का चालान,वसूला 75 हजार जुर्माना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पहली बार लग्जरी गाड़ियों पर पुलिस का चेकिंग अभियान चला,पुलिस ने दर्जनों लग्जरी गाड़ियों का चालान कर 75 हजार जुर्माना वसूला है,पुलिस की इस कार्रवाई से लग्जरी गाड़ियों में फर्राटा भरने वालो में हड़कंप मचा रहा।

कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सीओ चायल की उपस्थिति में थानाप्रभारी संदीपन घाट, चोकी प्रभारी मूरतगंज ने पुलिस फ़ोर्स के साथ कस्बा मूरतगंज में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवम गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने लग्जरी चार पहिया वाहनों पर कार्यवाई करते हुए उन पर से काली फ़िल्म व हूटर को उतरवाया तथा भारी संख्या में लग्जरी गाड़ियों को चेक करते हुए 07 फॉर्च्यूनर, 06 स्कार्पियो,01 मारीज, 04 क्रेटा ,02 ब्रेज़ा, 02 थार ,03 सफारी, 02 बोलेरो सहित कुल 27 गाड़ियों से लगभग 75500 रुपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया।

पुलिस की इस कार्यवाइ से लग्जरी गाड़ियों में मनमानी करने वालो में हड़कंप मचा रहा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor