यूपी के कौशाम्बी डिप्टी CMO ने अवैध अस्पताल को किया सील,ग्रामीणों ने CMO से की थी शिकायत

कौशाम्बी,

डिप्टी CMO ने अवैध अस्पताल को किया सील,ग्रामीणों ने CMO से की थी शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पताल को ग्रामीणों की शिकायत के बाद डिप्टी CMO ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर सील कर दिया।

कड़ा ब्लॉक के संभुई गांव में एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा था,एक झोलाछाप डॉक्टर इस अस्पताल को संचालित कर रहा था और प्रतिदिन सैकड़ो मरीजों की जान जोखिम में डाल रहा था,बिना डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन अवैध अस्पताल संचालित हो रहा था।झोलाछाप खुले में बेड लगाकर मरीजों का ईलाज कर रहा था।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत CMO से की थी जिसके बाद CMO के आदेश अपर डिप्टी CMO डाक्टर हिंद प्रकाश मणि ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।अस्पताल के सील होने से अवैध अस्पताल संचालित करने वालो में हड़कंप मचा रहा ।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor