भ्रष्टाचार:संस्कृत महाविद्यालय भरवारी में नियुक्ति को लेकर हंगामा,प्रबंध तंत्र के सदस्यो ने कुलपति,राज्यपाल,मुख्यमंत्री से की शिकायत

कौशाम्बी,

संस्कृत महाविद्यालय भरवारी में नियुक्ति को लेकर हंगामा,प्रबंध तंत्र के सदस्यो ने कुलपति,राज्यपाल,मुख्यमंत्री से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के हुबलाल संस्कृत महाविद्यालय भरवारी में शिक्षा माफिया,प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर अवैध रूप से अध्यापकों की नियुक्ति करने का आरोप लगा है,प्रबंध तंत्र के सदस्यो ने फर्जी नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति,मुख्यमंत्री और राज्यपाल को शिकायती पत्र भेजकर नियुक्ति के लिए 21 जनवरी को होने वाले साक्षात्कार को तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई है।

कौशाम्बी जिले में कई संस्कृत महाविद्यालय संचालित है,इन संस्कृत महाविद्यालयो में बहुत सारे अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है,2013 में इसके पूर्व अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अखबार में विज्ञापन निकला था,सारी औपचारिकताएं पूरी होने के पूर्व ही नियुक्ति पर रोक लग गई थी,जिसके बाद से जिले के एक शिक्षा माफिया पर इन नियुक्तियों की नजर लग गई और शिक्षा माफिया ने अपना जाल बिछाते हुए अखबार में पुनः नियुक्ति का विज्ञापन निकलवाते हुए अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके चयन करते हुए 20 से 30 लाख रुपए लेकर साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा है।

जब इस बात की सूचना प्रबंध तंत्र के सदस्यो को हुई तो उन्होंने प्रबंधक और प्रधानाचार्य से इस संबंध में वार्ता की लेकिन वह ठीक जवान नही दे सके।जिसके बाद सदस्यो दिलीप केसरवानी और मनोज केसरवानी ने इसकी शिकायत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति,मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र भेजकर की है,प्रबंध तंत्र के सदस्यो ने सभी से तत्काल प्रभाव से नियुक्ति प्रक्रिया को रोकने और पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को शामिल करने के गुहार लगाई है।

वही इस मामले में एक अभ्यर्थी ने भी राज्यपाल को पत्र भेजकर इस नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप और प्रधानाचार्य पद पर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध सख्स के विरुद्ध करवाई किए जाने को लेकर और तत्काल प्रभाव से नियुक्ति का साक्षात्कार रोकने की गुहार लगाई है।भ्रष्टाचार का मामला सामने आते ही जिले की इंटेलिजेंस जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor