कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में सड़क निर्माण में अनियमितता पर जांच को पहुंची अध्यक्ष ने JE और ठेकेदार को लगाई फटकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विकास कार्यों में घोटाला और निर्माण में अनियमितता की लगातार शिकायते जनता कर रही है लेकिन अधिकारी शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा वार्ड नंबर 12 चक माहपुर पांडेमऊ में सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत जनता से अध्यक्ष कविता पासी से की,लोगो की शिकायत पर लिपिक और कर्मचारियों के साथ जांच को पहुंची अध्यक्ष ने सड़क निर्माण में अनियमितता देखी तो भड़क गई और संबंधित JE और ठेकेदार को गलत निर्माण किए जाने पर जमकर फटकार लगाई,अध्यक्ष ने गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने की हिदायत JE और ठेकेदार को दी है।
वार्ड नंबर 12 चक माहपुर पांडेमऊ में सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है जिसके लिए ठेकेदार वहा पर निर्माण कार्य कर रहा था लेकिन पुरानी सीसी सड़क को ही उखाड़कर उसमे उसी का मलबा डालकर निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत वहा के लोगो ने अध्यक्ष कविता पासी से की।
लोगो की शिकायत पर अध्यक्ष कविता पासी लिपिक बबलू गौतम एवम अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंची और निर्माण में अनियमितता पाई,जिसके बाद अध्यक्ष ने संबंधित JE मनोज सिंह को जमकर फटकार लगाई और संबंधित फर्म बला जी महाराज के ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी है।