कौशाम्बी,
प्राण प्रतिष्ठा की आड़ में भूमि कब्जाने की कोशिश, विरोध पर दंपत्ति की हत्या का किया प्रयास,
यूपी के अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के मौके पर बढ़ी पुलिस की व्यस्तता का करारी इलाके में दबंगों ने खूब फायदा उठाया है, करारी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में भूमि कब्जाने की कोशिश की जा रही है,आरोप है कि विरोध करने पर दंपत्ति की हत्या तक का प्रयास किया गया, असरदार सियासी दल के जिला मंत्री का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से अब पुलिस सबकुछ जानकर भी कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
करारी क्षेत्र के गुलामीपुर की मालती देवी पत्नी शिवबरन ने बताया कि गांव में उनका पैतृक मकान है, जिसकी बाहरी दीवार जर्जर होने की वजह से गिर गई थी। अब पड़ोसी लोग चहारदीवारी की भूमि पर कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी नियत से सोमवार की भोर इन दबंगों ने भूमि पर डंपर से बालू उतरवाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पीड़िता को बालू में दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
आरोप है की दबंगो ने एतराज जताने पर उसके पति की बेरहमी से पिटाई की। शोर गुल पर पहुंचे राहगीरों ने बीच बचाव कर किसी तरह दंपत्ति की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया।
वही जानकारी मिल रही है कि असरदार दल के जिला मंत्री ने दबाव इस कदर बनाया की पुलिस के कदम ठिठक गए। पुलिस वाले असलियत जानने के बाद भी कुछ नहीं कर सके। जबकि, पीड़िता घंटों थाने पर बैठी इंसाफ की भीख मांगती रही। पीड़ित दंपत्ति की मानें तो इस भूमि पर राजस्व के सभी अधिकारी उनके पक्ष में रिपोर्ट लगा चुके हैं। पीड़ित को अपनी बाउंड्री भी नहीं बनाने दिया जा रहा है। निर्माण शुरू करते ही नेता दबाव बनाकर बंद करवा देते हैं।अब दपत्ती परेशान है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।