ठंड से बचाव के लिए चाहिए थी लकड़ी,और दीवाल छेदकर खोद डाली सुरंग

कौशाम्बी,

ठंड से बचाव के लिए चाहिए थी लकड़ी,और दीवाल छेदकर खोद डाली सुरंग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है,ठंड से बचाव के लिए इस समय लकड़ी की अधिक जरूरत पड़ रही है,ठंड से बचाव और खाना बनाने के लिए ग्रामीण महिलाओ ने कालेज की दीवाल छेड़कर सुरंग बना डाली और सुरंग के सहारे से घुसकर लकड़ियां काटकर ले जा रही थी तभी कालेज के चौकीदार ने देख लिया तो महिलाए बोरी में भरी हुई लकड़ी छोड़कर सुरंग से बाहर फरार हो गई,मामले की सूचना कालेज प्रशासन ने पुलिस को दी है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के भवंस मेहता कालेज का है जहा पर बड़ी बड़ी बाउंड्री कालेज के चारो तरफ बनाई गई है जिससे कोई भी अंदर न आ सके।मंगलवार को कालेज के चौकीदार ने देखा कि कुछ महिलाए कालेज के अंदर आ गई है और लकड़ियां काटकर बोरी में भर रही है,चकीदार ने आवाज लगाई तो महिलाए बोरी छोड़कर दीवाल छेड़कर बनाई गई सुरंग से फरार हो गई,चौकीदार ने इसकी जानकारी कालेज के शिक्षकों को दी।

चौकीदार की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर अध्यापक ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी और महिलाओ द्वारा बनाए गए सुरंग को ईंट लगाकर बंद कराया गया।अध्यापक ने बताया कि इसके पहले भी कुछ लोग ऐसे सुरंग बनाकर पहले लकड़ी ले गए फिर नलकूप का मोटर ही खोल ले गए थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor