यूपी के कौशाम्बी में अवैध खनन की खबर चलने के बाद पहुंची खनिज टीम ने 03 पोकलैंड,01 JCB और 01 ट्रक किया सीज

कौशाम्बी,

अवैध खनन की खबर चलने के बाद पहुंची खनिज टीम ने 03 पोकलैंड,01 JCB और 01 ट्रक किया सीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना घाट पर अवैध खनन की खबर चलने के बाद पहुंची खनिज टीम ने 03 पोकलैंड,01 JCB और 01 ट्रक को सीज कर दिया,प्रशासन की कार्यवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

मामला चायल तहसील क्षेत्र के कटैया बालू घाट का है जहा पट्टेधारक द्वारा NGT के नियमों को ताक पर रख कर यमुना नदी के अंदर से खनन कराया जा रहा था,अवैध खनन की खबर मीडिया में चली तो खान निरीक्षक की टीम तहसीलदार के साथ घाट पर पहुंच गई और पानी मके अंदर से बालू निकाल रही 03 पोकलैंड मशीन,01 JCB और 01 डम्पर ट्रक को टीम ने सीज कर दिया।

अधिकारियों की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओ में हड़कम्प मच गया।कटैया यमुना घाट में बालू का पट्टा हाल ही में संचालित हुआ है।घाट पर अवैध बालू खनन तेजी पकड़ रहा था।मंगलवार को मीडिया पर खबर चलने लगी कि कटैया घाट में पानी से खनन कराते हुए एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

मामले को जिला खान अधिकारी अजीत कुमार पांडेय, तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह, सरांय अकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह, चौकी इंचार्ज कनैली मयफोर्स के घाट पहुंच गए और नजारा देख सभी दंग रह गए। टीम ने पानी में खनन कर रही 03 पोकलैंड मशीन,01 JCB और 01 डम्पर को टीम ने मौके पर पाया जिन्हे सीज करते हुए सरायअकिल पुलिस के हवाले कर दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor