कौशाम्बी,
मुरतगंज में फुल्की का ठेला लगाने वाले अधेड़ की ठंड से बिगड़ी तबीयत,हो गई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ठंड का सितम जारी है,ठंड के चलते जहा एक ओर लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर है वही दूसरी ओर गरीब परिवार को कमाई के लिए भी ठंड में जूझना पड़ता है,एक फुल्की का ठेला लगाने वाले अधेड़ की कल शाम ठंड से तबियत बिगड़ गौ,घर पहुंचा और सो गया,लेकिन वह नही उठा,जिससे उसकी मौत हो गई,अधेड़ की मौत से उसकी पत्नी का बुरा हाल है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज कस्बे की है जहा का ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र लक्ष्मी नारायण उम्र लगभग 58 वर्ष कस्बे में ही फुल्की का ठेला लगाता था,घर पर उसकी पत्नी ही मात्र रहती थी,मंगलवार की शाम को वह ठेला लगाया हुआ था तभी उसे ठंड लग गई,तबियत बिगड़ते देख वह घर चला गया और सो गया,रात में ही उसकी मौत हो गई,सुबह पत्नी ने उसे जगाना चाहा लेकिन वह नही उठा,यह देख कोहराम मच गया,मोहल्ले के लोग उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहे है।