बैंक ऑफ बड़ौदा में सेंधमारी करने वाले सगे भाइयों में एक गिरफ्तार,दूसरा अभी भी फरार

कौशाम्बी,

बैंक ऑफ बड़ौदा में सेंधमारी करने वाले सगे भाइयों में एक गिरफ्तार,दूसरा अभी भी फरार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा में सेंधमारी करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है जबकि युवक का भाई अभी भी फरार चल रहा है,पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे का है जहा 30 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया था और तमाम उपकरण उठा ले गए थे,हालांकि इस दौरान सेफ नही खुलने से रुपया नहीं चुरा पाए थे।

चोरी के खुलासे में लगे अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक अनुज कुमार पुत्र अखिलेश कुमार निवासी नादेमई थाना सैनी को अरेस्ट कर लिया,आरोपी युवक ने बैंक ऑफ़ बड़ोदा चोरी की घटना में शामिल होने को स्वीकार किया, उसने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई विवेक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की घटना कारित करने के बाद विवेक मुंबई फरार हो गया है ।

वही अझूवा चौकी पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है,शीघ्र ही उसे भी अरेस्ट कर जेल भेजा जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor