कौशाम्बी में शादी के दिन से गायब हो गए बुजुर्ग वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,परिजन परेशान,पुलिस को दी सूचना

कौशाम्बी,

शादी के दिन से गायब हो गए बुजुर्ग वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,परिजन परेशान,पुलिस को दी सूचना,

यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज में आयोजित शादी समारोह से घर के बुजुर्ग के गायब हो जाने से परिवार परेशान है,परिजनो ने इनकी कई जगहों पर तलाश की लेकिन नही मिले जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के दरवेशपुर का है जहा के वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी उम्र लगभग 66 वर्ष के परिवार में 21 जनवरी को मूरतगंज के एक गेस्ट हाउस से शादी थी,शादी समारोह की समाप्ति के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले गए,शादी के दौरान घर के बुजुर्ग को आशीर्वाद के लिए खोजा गया लेकिन वह नही मिले,जिसके बाद से परिजन परेशान हो गए।

परिजनो ने वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के गायब होने की सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी है,पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुटी हुई है,वही परिजन भी लगातार इनको खोज रहे है।

परिजनो ने जिले के लोगो से अपील की है की जिस किसी को भी उक्त व्यक्ति दिखे अथवा मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 8840542924,9151528136 पर परिजनो को अथवा कोखराज थाना प्रभारी को मोबाइल नंबर 9454403762 पर सूचित करने का कष्ट करे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor