यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे की इस दिन से बंद हो जायेगी रेलवे क्रासिंग,पढ़िए क्या है वजह

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे की इस दिन से बंद हो जायेगी रेलवे क्रासिंग,पढ़िए क्या है वजह,

यूपी के कौशाम्बी जिले में व्यस्ततम कस्बा और हावड़ा दिल्ली मेन लाइन की भरवारी क्रासिंग को रेलवे विभाग 31जनवरी से पूरी तरह से बंद करने जा रहा है,रेलवे विभाग द्वारा रेलवे क्रासिंग बंद कर दोनो तरफ से दीवाल उठाने की जानकारी जैसे ही व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को हुई तो हड़कंप मच गया,व्यापारी बुरी तरह से परेशान दिख रहे है।वही रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने से भरवारी कस्बे का संपर्क दूसरी तरफ से पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा।

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे विभाग लगातार सर्वे कर रहा है,सर्वे होने के बाद अंडर ग्राउंड पुल बनाने की रेलवे ने स्वीकृति दी थी लेकिन स्थानीय राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते आज तक इस क्रासिंग पर पुल नही बन पाया है।वही उच्च अधिकारियों की जानकारी के अनुसार 2024 तक रेलवे को समपार फाटक (क्रासिंग) मुक्त करने की बात कही जा रही है।जिसके बाद रेलवे ने 31 जनवरी से रेलवे क्रासिंग भरवारी संख्या 13 को पूरी तरह से बंद करने की प्रक्रिया में जुट गई है।

वही इस मामले में विश्वस्त सूत्र बताते है कि भरवारी क्रासिंग बंद होने के लिए रेलवे DRM के पत्र के आधार पर डीएम कौशाम्बी द्वारा आनापत्ति भी रेलवे ने प्राप्त कर ली है,जिसमे कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर की भी सहमति है।

वही इस मामले में अभी भी कोई भी रेलवे का अधिकारी कुछ भी बताने और बोलने से इंकार कर रहा है।वही रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दो किलोमीटर दूर रोही ओवरब्रिज बना हुआ है उसका प्रयोग कर लोग आवागमन कर सकते है।

भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने से भरवारी कस्बा दो भागों में बंट जाएगा और यहां का व्यापार पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा।कस्बे के लोगो ने शासन और प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही क्रासिंग को बंद करने की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor