यूपी के कौशाम्बी में पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे का किया बहिष्कार, 3 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे का बहिष्कार कर 3 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्रॉप सर्वे का बहिष्कार करते हुए अपनी 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा है।

पंचायत सहायकों ने डीएम को लिखित ज्ञापन में बताया कि वह ग्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हैं। ग्राम पंचायत सचिवालय के माध्यम से गाव के लोगों को हो रही समस्याओं से संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराना हमारा काम है।

उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के क्रम में हमें आदेशित किया गया है कि समस्त पंचायत सहायक पंचायत सचिवालय का नियमित क्रियान्वयन करेंगे। फिर भी हमें राजस्व और कृषि विभाग के कार्य को करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि हम खेतो में क्रॉप सर्वे करेंगे तो पंचायत सचिवालय का नियमित क्रियान्वयन कैसे करेंगे, यदि हम खेतों में सर्व करने के लिए आयेंगे भी तो यदि खेतों में किसी भी पंचायत सहायक के साथ कोई अनहोनी या दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन विभाग लेगा।

उन्होंने डीएम से कहा कि  राजस्व और कृषि विभाग के कर्मचारी अनुभव और संसाधनों से परिपूर्ण हैं,इसलिए यह कार्य उनके द्वारा ही करवाया जाय। हम पंचायत सहायकों के पास अनुभव के साथ साथ संसाधनों की भी कमी है। डीएम से गुहार लगाई है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे पंचायत सहायकों से न करवाया जाय। जिससे ग्राम पंचायत सचिवालय का नियमित क्रियान्वयन हो सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor