उत्तर प्रदेश,
यूपी की दो विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान,10 मई को चुनाव, 13 मई को आएगा रिजल्ट,
यूपी की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है, इसमें रामपुर जिले की स्वार विधानसभा और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट शामिल है। दोनों सीटों पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट आएगा।
इसमें रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक थे,उनकी सदस्यता रद होने के बाद यहां उपचुनाव होने जा रहे हैं।वही मिर्जापुर की छानबे सीट पर विधायक राहुल कोल के निधन के बाद उपचुनाव का ऐलान हुआ है।
उपचुनाव का नोटिफिकेशन 13 अप्रैल को जारी होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है,21 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच, 24 अप्रैल तक नाम वापसी हो पाएगी। वही 10 मई को वोटिंग और 13 मई को रिजल्ट घोषित होंगे।