भरवारी का रेलवे क्रासिंग अभी नही होगा बंद,उच्च अधिकारियों ने अग्रिम आदेश तक के लिए दिए आदेश

कौशाम्बी,

भरवारी का रेलवे क्रासिंग अभी नही होगा बंद,उच्च अधिकारियों ने अग्रिम आदेश तक के लिए दिए आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के व्यस्ततम बाजार भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग को 31 जनवरी से रेलवे बंद करने जा रहा था,मीडिया में खबर आने के बाद और स्थानीय नेताओं के अनुरोध पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जिसके बाद अभी कुछ दिनो के लिए भरवारी का रेलवे क्रासिंग नही बंद करने का आदेश रेलवे के अधिकारियों ने दिया है।

भरवारी रेलवे क्रासिंग के बंद होने की जानकारी citcle samachar के माध्यम से जब स्थानीय भाजपा नेताओं को हुई तो भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी और व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष शिवम केसरवानी ने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य को ज्ञापन सौप कर भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद नही किए जाने की विनती की,जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम सुजीत कुमार एवम रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की,जिसपर अधिकारियो ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के फाटक को नही बन करने का आश्वासन दिया है।

वही 31 जनवरी की सुबह रेलवे के उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में स्टेशन अधीक्षक भरवारी डी एन सिंह ने रेलवे पुलिस को सूचित दिया कि अधिकारियो के अग्रिम आदेश तक अभी भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद नही किया जाएगा।वही डीएम एवम अन्य रेलवे के अधिकारियों के साथ नगर के संभ्रांत लोगो की एक बैठक भी होनी है जिसके बाद ही अगला कोई निर्णय रेलवे के अधिकारी लेंगे।

बहरहाल रेलवे फाटक बंद नही किए जाने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगो को मिली तो कुछ के मन में खुशी तो कुछ के मन में फिर से कोई विपदा आने का डर सता रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor