कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के ईओ बनाए राम सिंह,तत्काल ईओ को ड्यूटी ज्वाइन करने का शासन ने दिया आदेश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नए ईओ राम सिंह बनाए गए है,अतर्रा बांदा में तैनात रहे राम सिंह को विशेष सचिव ने तत्काल प्रभाव से ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।
ईओ सुनील मिश्रा के सस्पेंड होने के बाद मंझनपुर नगर पालिका के ईओ अनूप रॉय को नगर पालिका भरवारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
ईओ अनूप रॉय के भरवारी में तैनाती के बाद अभी तक एक भी बिल के भुगतान नहीं किए जाने की चर्चा और डिप्टी सीएम से शिकायत की बात सामने आ रही है जिसके बाद अतर्रा बांदा में तैनात राम सिंह को नगर पालिका भरवारी में तैनात किया गया है।








