कौशाम्बी में हिट एंड रन,BJP का झंडा लगी कार बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार,महिला की मौत,बेटा घायल

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में हिट एंड रन,BJP का झंडा लगी कार बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार,महिला की मौत,बेटा घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है जहा BJP का झंडा लगी कार बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गई,हादसे में बाईक सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया,घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के ख्वाचकी मई गाव के पास की है जहा BJP का झंडा लगी हुई एक कार ने बाइक सवार माँ बेटे को टक्कर मार दी,जिसमे मां बेटे घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए घायलो को अस्पताल पहुचाया। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि बेटे का इलाज किया जा रहा है। मृतक महिला प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर की रहने वाली बताई जा रही है,जो सिराथू के एक गाव मे जड़ी बूटी की दवा लेने आई हुई थी।

प्रतापगढ़ के मानिकपुर काशी पट्टी की रहने वाली राज कुमारी पति स्व छेदीलाल को शुगर की बीमारी थी, जिसके लिए राज कुमारी पिछले कई साल से सिराथू तहसील के बिजलीपुर गाव मे किसी वैध के यहाँ से जड़ीबूटी के जरिये इलाज करा रही थी। बेटे मनमोहन ने बताया कि माँ की दवा खत्म हो गई थी। जिसको लेने आज वह दोपहर बिजलीपुर गाव आए थे। दवा लेकर वह बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। सैनी के ख्वाज्कीमई गाव के पास पीछे से आई एक कार ने तेजी से बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। बाइक के पीछे बैठी माँ राजकुमारी को गंभीर चोट आ गई। उन्हे बेहोश देख शोर मचा कर स्थानीय लोगो की मदद मांगी।

पुलिस ने मौके पर पहुचकर एंबुलेस के जरिये महिला राजकुमारी व मनमोहन को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे इलाज के लिए डाक्टरों ने महिला की जांच की। जिसमे महिला की शरीर मे कोई हरकत न देख डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। माँ की मौत की खबर लगते ही बेटा मनमोहन सदमे मे बेसुध हो गया है। डाक्टरों ने युवक के परिजनो का पता पूंछ उसके परिजनो को सूचना दी है।

सैनी थाना प्रभारी जयचंद्र ने बताया,एल कि हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर घायलो को अस्पताल भेजा था। महिला के मौत की जानकारी मिली है। शव को कब्जे मे लेने की कार्यवाही की जा रही है। परिवार से मिलने वाली तहरीर के आधार पर अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor