कौशाम्बी,
यूपी के श्रम एवम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर कौशाम्बी में कल,संसदीय कार्यालय का करेंगे उद्घाटन,पार्टी के लोगो के साथ करेंगे बैठक,
यूपी के श्रम एवम सेवायोजन,समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर रविवार को कौशाम्बी आयेंगे,अनिल राजभर रविवार को 3.30 बजे समदा रोड मंझनपुर FCI गोदाम के सामने आएंगे,अनिल राजभर संसदीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
श्रम एवम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ,बैठक के बाद श को 5.00 बजे प्रेस प्रतिंधियो के साथ प्रेस वार्ता भी करेंगे,उसके बाद शाम 5.30 बजे कार द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।