सिराथू रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी का बंद कमरे में मिला शव,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

सिराथू रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारी का बंद कमरे में मिला शव,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रेलवे स्टेशन पर TRD विभाग में सहायक के पद पर तैनात रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच में जुट गई।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू की है जहा दिनेश कुमार पाल उम्र 51 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम पाल निवासी गड़रियन का पुरवा मजरा अफजल पुर सातों थाना कड़ा धाम सिराथू TRD विभाग (रेलवे) में सहायक के पद पर कार्यरत था, बीती रात कमरे की कुंडी लगाकर सो गया और मंगलवार की सुबह जब देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खट खटाया,परिजनो ने सिराथू चौकी पुलिस को सूचित किया।

चौकी पुलिस ने परिजनों के सामने दरवाजा तोड़कर देखा तो बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे, परिजनों की तहरीर पर चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं परिजनों में कोहराम मचा है लोगों के अनुसार रेलवे कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor