कौशाम्बी,
पूर्व बीजेपी विधायक के भाई के घर पर विस्फोट से लगी आग से मचा हड़कंप,फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पूर्व बीजेपी विधायक के भाई के घर में अचानक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया,पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के भैया मुन्ना पटेल के घर मे विस्फोट हुआ है,विस्फोट एम बाद लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया,मकान का लिंटर दिवार भी क्षतिग्रस्त हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस विस्फोट की वजह की जांच कर रही है।
घटना सैनी कोतवाली इलाके के सिराथू कस्बे की है जहा भाजपा के पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल के भाई मुन्ना पटेल के घर पर अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया,विस्फोट के बाद लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और लोगो की सहायता से आग पर काबू पाया गया,विस्फोट किसमे हुआ और आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस और प्रशासन की टीम कर रही है।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।