हल्द्वानी बवाल व ज्ञानव्यापी मामले के बाद प्रशासन व पुलिस जुमा नमाज को लेकर एलर्ट,आईजी,डीएम,एसपी रहे भ्रमणशील

कौशाम्बी,

हल्द्वानी बवाल व ज्ञानव्यापी मामले के बाद प्रशासन व पुलिस जुमा नमाज को लेकर एलर्ट,आईजी,डीएम,एसपी रहे भ्रमणशील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हल्द्वानी बवाल व ज्ञानव्यापी मामले के बाद प्रशासन व पुलिस जुमा नमाज को लेकर एलर्ट मोड पर रहे,वही प्रयागराज जोन आईजी ,डीएम,एसपी भी जनपद के प्रमुख स्थान पर भ्रमणशील रहे।

कौशाम्बी जिला पुलिस विभाग शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के बाद हाई एलर्ट मोड में रहा। एसपी, एएसपी, सर्किल अफसर सहित थाना एवम प्रशासनिक अफसर कस्बे की सड़क गली चौराहे पर दिखाई पड़े।

डीएम राजेश कुमार राय खुद एसपी बृजेश श्रीवास्तव के साथ प्रमुख संवेदनशील कस्बे में मोबाइल रहकर पुलिस की सक्रियता देखते रहे। डीएम एसपी ने स्थानीय कस्बा के संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर स्थिति परिस्थिति का रुख भापते रहे।

दरअसल में बनारस ज्ञानव्यापी मामला एवम हल्द्वानी में मदरसा गिराए जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर यूपी होम डिपार्टमेंट व पुलिस मुखिया ने एलर्ट जारी कर रखा है। जिसके चलते प्रदेश के छोटे बड़े जिलों में पुलिस व प्रशासनिक अफसर नमाज के दौरान एक्टिव रहे।

प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दोपहर 12 बजे पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र से होते हुए इमामगंज, मूरतगंज, भरवारी, मंझनपुर करारी, सराय अकिल, कड़ा धाम कस्बे में जा कर पुलिस की सक्रियता देखी। आईजी ने स्थानीय नागरिकों एवम धार्मिक गुरुओं से बातचीत कर जनपद कस्बा एवम समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

आईजी प्रयागराज रेंज ने बताया कि क्षेत्र का दौरा कर शांति व्यवस्था का जायजा उनके द्वारा लिया गया है। कही किसी प्रकार की अप्रिय व्यवस्था दिखाई नहीं पड़ी है। वह आम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते है। पुलिस की सक्रियता से आम जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा होती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor