महिलाओ ने चौकी पुलिस के दरोगा पर लगाया मारपीट और अभद्रता का आरोप,SP से की शिकायत

कौशाम्बी,

महिलाओ ने चौकी पुलिस के दरोगा पर लगाया मारपीट और अभद्रता का आरोप,SP से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की महिला सुरक्षा कानून और महिला हेल्पलाइन बेमानी साबित हो रहा है,जहा पुलिस चौकी में मदद की फरियाद लेकर गई महिलाओ के साथ चौकी पुलिस ने बर्बरता की है,महिलाओ का आरोप है कि पुलिस के दरोगा ने उन्हें बुरी तरह से लाठियों से पीटा है,महिलाओ को पुलिस की बर्बरता में अंदरूनी चोट भी आई है।

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी की रहने वाली महिला समा परवीन का है,समा परवीन की बेटी नारा चौकी क्षेत्र में ब्याही है,समा परवीन ने बताया कि उसकी बेटी को उसका दामाद मारता पीटता था,बेटी का फोन आने एक बाद वह लोग उसके गांव गई जहा मारपीट देख वह लोग पुलिस चौकी नारा गई,आरोप है कि चौकी पुलिस के दरोगा ने उनकी फरियाद नही सुनी बल्कि उनके साथ अभद्रता और मारपीट की है।

पीड़िता महिलाओ ने पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाहियो पर लाठियों से मार पीट करने और अभद्रता करने और गाड़ी रखवा लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओ ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor