कौशाम्बी,
कटैया घाट में रात दिन यमुना नदी की जलधारा में पोकलैंड मशीन के जरिए अवैध खनन का वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में खनन विभाग की मिलीभगत से रात दिन यमुना नदी की जलधारा में पोकलैंड मशीन के जरिए अवैध खनन लगातार जारी है,चायल तहसील क्षेत्र के कटैया घाट में यह अवैध खनन जारी है,कटैया घाट के खंड संख्या 10-10 से 10-13 अरशद सिद्दीकी के नाम पर बालू खंड पट्टा बताया का रहा है।
बताया जा रहा है कि रात दिन यमुना नदी की धारा में खुलेआम बड़ी-बड़ी पोकलैंड मशीनों को लगाकर एनजीटी, खनिज नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन किया जा रहा है।
वही कटैया घाट खंड संख्या 10-10 से 10-13 लगातार शिकायत अधिकारियों को मिलने के बाद भी कार्यवाही शून्य है,वही खनन अधिकारी GPS के साथ बनी हुई वीडियो को भी गलत मान कर कार्यवाई नही कर रहे है जिसके चलते बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है।








