उत्तर प्रदेश,
UP पुलिस भर्ती परीक्षा में पहली पाली में पुलिस और STF ने प्रयागराज सहित 9 शहरो से पकड़े 54 सॉल्वर,
यूपी की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है। पुलिस भर्ती बोर्ड यूपी के 2385 सेंटर्स पर पुलिस भर्ती परीक्षा करवा रहा है। 48 लाख अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती होनी है।75 जिलों में यह परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हो रही है।
पहली शिफ्ट खत्म होने तक फेस रिकग्निशन और बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट की मदद से एटा, आगरा, गाजीपुर,झांसी, बिजनौर और प्रयागराज से 54 सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं।
यूपी STF ने झांसी से 2, गाजीपुर से 8, वाराणसी में 2, मऊ में 5, एटा में 15,बिजनौर में 1, आगरा में 2, फिरोजाबाद से 4 और कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं। वहीं प्रयागराज से पुलिस ने 9 सॉल्वरों को पकड़ा है।