कौशाम्बी के इच्छुक युवा अग्निवीर सेवा के लिए करायें ऑनलाइन पंजीकरण

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के इच्छुक युवा अग्निवीर सेवा के लिए करायें ऑनलाइन पंजीकरण,

आर्मी भर्ती कार्यालय, अमेठी द्वारा भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में अग्निवीर सेवा के लिए इच्छुक अविवाहित पुरूष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं।

ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक किया जा सकता हैं। ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 22 अप्रैल 2024 हैं। इच्छुक उम्मीदवार की जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए, अर्थात वे उम्मीदवार जिनकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष 06 माह एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष हो, पात्र होंगे। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेण्ट, अग्निवीर ट्रेड्समैन आदि पदों पर भर्ती किया जाना हैं।

कौशाम्बी जनपद के इच्छुक युवाओं से अपील है कि वे वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण कर सुनहरे अवसर का लाभ उठायें। पंजीकरण के दौरान अधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि होना अनिवार्य हैं। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता हैं। भारतीय सेना में चयन या भर्ती के लिए किसी भी स्तर पर किसी को रिश्वत न दें तथा न ही किसी भर्ती एजेण्ट के रूप में प्रस्तुत बेईमान व्यक्तियों के झांसे में आयें, अगर कोई भी दलाल सेना में भर्ती करवाने के लिए पैसे की मांग करता है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या भर्ती कार्यालय को सूचित करें।

भर्ती प्रक्रिया पूर्णतया कम्प्यूटर सृजित है, इसलिए इस प्रक्रिया में कोई भी मानवीय हस्तक्षेप संभव नहीं हैं। कोई भी आपकी शारीरिक, लिखित या चिकित्सा परीक्षा में किसी भी प्रकार मदद नहीं कर सकता। आप अपनी खुद की काबिलियत से ही पास हों सकतें हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन अभ्यास करने में सक्षम बनाने के लिए joinindianarmy वेबसाईट पर श्रेणीवार लिंक प्रदान किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor