कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बवाल की आशंका से 3 जिले की पुलिस,4 प्लाटून PAC तैनात,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर से गई है।
कौशाम्बी पुलिस और प्रशासन ने पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ और फतेहपुर जनपद से भी फोर्स बुलाई है,वही 4 प्लाटून PAC भी बुला ली गई है,जिससे कल सुबह पोस्टमार्ट हो कर शव आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर बवाल न करे,इसके लिए कौशाम्बी जिले की कई थाने की फोर्स के साथ साथ फतेहपुर और प्रतापगढ़ जिले की भी पुलिस बुला ली गई है।








