राष्ट्रीय,
क्या है नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA),इस पुस्तक के माध्यम से ले सकते है पूरी जानकारी,
2019नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को आसान भाषा में समझे तो इस कानून के तहत भारत के तीन मुस्लिम पड़ोसी देश- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम प्रवासी, इनमें भी 6 समुदाय (हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी) को भारत की नागरिकता देने के नियम को आसान बनाया गया है।
2019 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू करने की बात की थी तब उस वक्त देशभर में इस कानून का जमकर विरोध किया गया था।
अब देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं,इस चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) लागू किया जा रहा है।
इससे पहले गृह मंत्रालय ने 2020-21 के लिये अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 एक सहानुभूतिपूर्ण और सुधारात्मक कानून है और यह किसी भी भारतीय को नागरिकता से वंचित नहीं करता है।