कौशाम्बी,
सेल टैक्स विभाग ने गुटखा से भरा हुआ तीन ट्रक पकड़ कर किया सीज,कानपुर से आसाम जा रहा था शिखर ब्रांड गुटखा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सेल्सटेक्स विभाग के सचल दल ने चेकिंग के दौरान गुटखा के तीन ट्रक पकड़े है,विभागीय अधिकारी एवम कर्मचारी ने कानपुर से आसाम जा रह इन गुटखा लदे हुए तीन ट्रको को पकड़ा है,अधिकारियो ने तीनों गुटखा से भरे हुए ट्रको को सैनी कोतवाली में खड़ा कराया है और जांच में जुटे हुए है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर का है जहा सेल्सटेक्स विभाग की सचल दल टीम ने चेकिंग लगाई थी,तभी कानपुर से आ रही तीन ट्रको को संदिग्ध मानकर रोक लिए और जांच की तो चालक कोई भी कागजात नही दिखा सका,जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने तीनों ट्रक को सैनी कोतवाली में खड़ा कराया और जिसे पुलिस ने लिखापढ़ी कर सीज कर दिया।
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सेल्सटेंक्स विभाग ने चेकीन के दौरान तीन ट्रक गुटखा पकड़ा है,जिनके पास कोई कागजात नही होने पर सीज कर दिया गया है,जांच की जा रही है,जांच के बाद विधिक कार्यवाई की जायेगी।