कौशाम्बी में नही रुक रही गोवंशो की तस्करी,गोवंश लदी कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा,गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ फरार

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में नही रुक रही गोवंशो की तस्करी,गोवंश लदी कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा,गाड़ी चालक गाड़ी छोड़ फरार,

यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद गोवंशो की तस्करी करने वाले लगातार गोवंशो की तस्करी कर रहे है।पुलिस द्वारा कार्यवाई किए जाने के बावजूद गोतस्कर लगातार गोवंशों की तस्करी कर रहे है।

ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा देर रात पुलिस ने गोवंशो को लेकर जा रहे एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है,पुलिस ने कंटेनर के अंदर से 30 गोवंश बरामद किए है जबकि ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गए है।पुलिस ने गोवांशो को गौशाला भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव के पास का है जहा हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर को पकडा है,ट्रक से पुलिस ने तीस बैलों को बरामद किया है। हाइवे किनारे खड़े एक कंटेनर NL 01AF 2144 जिसके अंदर से आवाजे आ रही है। चौकी प्रभारी हमराही सिपाही सोनू यादव और पुष्पराज सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर कंटेनर को देखा। उसमें कोई मौजूद नहीं था । आसपास पूछने पर पता चला की यह सुबह से ही ऐसे खड़ा हुआ है। कंटेनर की स्टार्ट करने का पुलिस द्वारा प्रयास किया गया लेकिन वह स्टार्ट नही हुआ। जिस जेसीबी बुलाकर उसे शहजादपुर स्थित गोशाला के पास ले जाया गया।

कंटेनर खोलने के पश्चात उसमें लदे 30 गोवंशो को बाहर निकाला गया। पुलिस की सूचना पर पशु विभाग की डाक्टर दीप शिखा भी अपनी टीम के साथ पहुंचकर सभी मवेशियों का चेकअप किया। जिसमें सभी सही सलामत मिले। सभी को फिलहाल वहीं गोशाला में छोड़ दिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही के लिए जांच में जुट गई।

ज्ञात हो की अभी दो दिन पहले ही क्षेत्र के ननमई गांव में गौकशी को लेकर विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कोखराज थाना में प्रदर्शन किया था। जिस पर बाद में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया। यह लावरिस कंटेनर उसी ननमई गांव की सीमा से सटा हुआ खड़ा मिला है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor