यूपी में नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल,दो चरणों में होगा चुनाव,13 मई को होगी मतगणना,आचार संहिता लागू

उत्तर प्रदेश,

यूपी में नगर निकाय चुनाव का बजा बिगुल,दो चरणों में होगा चुनाव,13 मई को होगी मतगणना,आचार संहिता लागू,

यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है, लखनऊ में रविवार शाम को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में दो चरणों में ( 4 मई और 11 मई को) नगर निकाय चुनाव संपन्न होगा और 13 मई को चुनाव का परिणाम आएगा। इससे पहले यूपी निकाय चुनाव आरक्षण की नई लिस्ट जारी हो चुकी है। 232 आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज अधिसूचना जारी कर दी गई है।

यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं। सरकार नगर निकाय चुनाव पहले जनवरी में ही कराना चाहती थ। इसको लेकर नगर विकास विभाग ने अंतिम आरक्षण की सूची जारी कर दी थी। लेकिन इसके खिलाफ कई पक्ष हाईकोर्ट पहुंच गए। हाईकोर्ट ने रैपिड टेस्ट के आधार पर आरक्षण को सही न मानते हुए ट्रिपल टेस्ट कराने का आदेश राज्य सरकार को दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव हों। जबकि सरकार ने कहा कि आरक्षण लागू करने के बाद चुनाव कराएंगे।

यूपी सीएम द्वारा रविवार की शाम को बैठक के बाद चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor