कौशाम्बी,
महिला के जेठ ने पालतू डॉगी से कर दिया गलत काम,महिला ने पुलिस से की शिकायत,कहा साहब कुछ करिए डर लगता है,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रेप का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है, यहां महिला ने अपने जेठ पर पालतू डॉगी से रेप करने का आरोप लगाया है,महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी जेठ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है जहा की एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि जब उसका जेठ अपनी हवस मिटाने के लिए जानवरों के साथ ऐसा कर सकता है तो वह किसी के साथ भी घटना को अंजाम दे सकता है।
कड़ा धाम थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक डॉगी पाल रखी है, डॉगी ने तीन महीने पहले कुछ बच्चो को जन्म दिया है, जिन्हें वो दूध भी पिलाती है, 16 मार्च की रात करीब 10 बजे उसका जेठ राकेश कुमार उसकी पालतू डॉगी को रोटी दिखाकर अपने घर मे उठा ले गया, जब महिला उसके घर पहुंची तो वह दरवाजा नहीं खोल रहा था, फिर महिला ने मामले की सूचना यूपी-112 पर दी,सूचना के बाद डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर देखा तो डॉगी कमरे में थी और घायल अवस्था में पड़ी हुई थी,डायल-112 पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कड़ाधाम थाना पुलिस को सौंप दिया।
महिला ने इस मामले की शिकायत कड़ाधाम पुलिस से की है, महिला का यह भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से पैसे लेकर उसे थाने से छोड़ दिया है, जिसके बाद वह घर आकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वहीं थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि एक महिला ने थाने में तहरीर दी है कि उसकी पालतू डॉगी के साथ उसके जेठ ने रेप किया है,मामले में जांच के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।








