कौशाम्बी,
चोरी की अपाचे बाइक और गांजा के साथ दो युवको को पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक और गांजा के साथ दो युवको को अरेस्ट किया है,पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी कर उन्हे न्यायालय पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है जहा थाना क्षेत्र के चंपहा चौकी प्रभारी राकेश रॉय ने अनिल सिंह उर्फ नन्हू सिंह पुत्र कमलेश सिंह नि० बरौली का पुरा थाना पश्चिम शरीरा और रूपेन्द्र सिंह उर्फ शनि सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह संडवापर थाना व जनपद कौशाम्बी को पुनवार चौराहा से चोरी की मोटरसाइकिल सफेद अपाचे ( चोचिस नं0 MD634KE45F2H90820) व 850 ग्राम नाजायज गांजा के साथ अरेस्ट किया है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात दोनो को न्यायालय पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।








