कौशाम्बी,
सावधान:इतने दिनो के लिए बंद होने जा रहा है भरवारी रेलवे क्रासिंग,जल्द निपटा ले अपने काम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के व्यस्ततम कस्बे भरवारी का रेलवे फाटक एक हफ्ते के लिए रेलवे बंद करने जा रहा है,रेलवे क्रासिंग पर रेलवे विभाग पटरियों के मरम्मत का कार्य करने जा रहा है,जिसके लिए विभाग 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक भरवारी का रेलवे फाटक बंद कर रहा है।
रेलवे विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर अपील की गई है कि भरवारी स्थित रेलवे समपार संख्या 13बी पर पीक्यूआरएस का कार्य 08 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक होना है, जिससे समपार, सड़क यातायात के लिए बन्द रहेंगा। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रे0प0 उ0म0रे0 भरवारी ने दी है।
इस दौरान सभी नागरिक रोही बाईपास से आवागमन जारी रख सकते है।








