कौशाम्बी,
अलविदा की नमाज को लेकर डीएम एवं एसपी सहित मस्जिदों पर पुलिस रही एलर्ट,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में रमजान के अंतिम शुक्रवार को अदा की जाने वाली अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न मस्जिदों का डीएम एवं एसपी ने भृमण किया है,वही जनपद में सभी मस्जिदों पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रही।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवम डीएम राजेश कुमार रॉय ने मस्जिदों के भ्रमण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवम शांति के साथ अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों से अपील की।डीएम ,एसपी ने त्योहारों में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
इस दौरान मंझनपुर, करारी, भरवारी समेत विभिन्न इलाकों में डीएम-एसपी ने भृमण किया,वही चारों सर्किल के सीओ सुबह से थाना क्षेत्र में भृमणशील रहे।सभी थाने की पुलिस सुबह से थाना क्षेत्र की मस्जिदों में ड्यूटी के लिए तैनात रही और सकुशल अलविदा की नमाज संपन्न हो गई।








