UPSTF और कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में एक को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

UPSTF और कौशाम्बी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में एक को किया अरेस्ट,

यूपी की कौशाम्बी पुलिस और यूपी STF और को मिली बड़ी सफलता मिली है,STF और पुलिस की टीम ने RO/ARO परीक्षा के पेपर लीक मामले में अमित सिह को अरेस्ट किया है,अमित सिह ने नकल कराने के लिए 40 अभ्यर्थियों की व्यवस्था की थी, प्रति अभ्यर्थी 15 लाख रुपए का रेट तय हुआ था,वही अभ्यर्थियों से 2- 2 लाख रुपए एडवांस भी लिया गया था।

पकड़ा गया युवक अमित सिंह पूर्व में CTET परीक्षा पेपर लीक मामले में कंकरखेड़ा मेरठ से जेल भी जा चुका है,और यह मूल रूप से गोंडा जिले का रहने वाला है और पिछले कई सालों से लखनऊ में रहता है,परीक्षा के पेपर लोलीक मामले में गैंग के अन्य सदस्य जेल भेजे जा चुके है,लिखा-पढ़ी कर मंझनपुर थाना पुलिस ने अमित सिंह को न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor