ईंट भट्ठा पर बाल श्रमिक द्वारा कार्य कराने की सूचना पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने की जांच,02 बाल श्रमिक मिले

कौशाम्बी,

ईंट भट्ठा पर बाल श्रमिक द्वारा कार्य कराने की सूचना पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने की जांच,02 बाल श्रमिक मिले,कार्यवाई के आदेश

यूपी के कौशाम्बी जिले में ईट-भट्टों में नाबालिग बच्चों से कार्य कराये जाने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम मंझनपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार मंझनपुर एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी मंझनपुर, बाल कल्याण समिति मंझनपुर एवं प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कौशाम्बी द्वारा मे० फैजी ईट उद्योग (मार्का संगम) अम्बावा पूरब, तहसील मंझनपुर की आकस्मिक जाँच की।

यह ईट भट्ठा मो० फैजी पुत्र वदूद अहमद निवासी ग्राम सिहोरी, पोस्ट व थाना कोखराज तहसील चायल के द्वारा संचालित किया जा रहा था। जॉच के दौरान ईट भट्ठे पर 02 बाल श्रमिक कार्य करते पाये गये। जॉचोपरान्त बाल श्रमिकों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया एवं बाल श्रमिकों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

ईट भट्टे में निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमिताओं के दृष्टिगत उप श्रमायुक्त, उ०प्र० प्रयागराज को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा आख्या प्रेषित कर दी गयी है, तद्‌नुसार भट्ठा मालिक के विरुद्ध विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor