कौशाम्बी,
पंखे का प्लग लगाते समय युवती को लगा करंट, करंट से युवती हुई बेहोश,अस्पताल में कराया गया भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पंखे का प्लग लगाते समय युवती को करंट लग गया, करंट लगने से युवती बेहोश हो गई,परिजनो ने युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहा उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया की है जहा के अजय की पुत्री पल्लवी रात में पंखा लगाने के लिए प्लग लगा रही थी,तभी अचानक उसे करंट लग गया, करंट लगते ही वह बेहोश हो गई,परिजनो ने पल्लवी को जमीन पर पड़े देखा तो हड़कंप मचा गया,आनन फानन में पल्लवी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया,जहा अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।








