कौशाम्बी,
ध्यान दे:आज से 7 दिनो के लिए बंद कर दिया गया भरवारी का रेलवे क्रासिंग,रेलवे कर रहा यह काम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के व्यस्ततम कस्बे भरवारी का रेलवे फाटक आज से एक हफ्ते के लिए रेलवे ने बंद कर दिया है,रेलवे क्रासिंग पर रेलवे विभाग रेलवे लाइन पर पीक्यूआरएस/ मरम्मत का कार्य कर रहा है,जिसके लिए विभाग ने 8 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे से 14 अप्रैल की रात को 10 बजे तक के लिए भरवारी का रेलवे फाटक बंद कर दिया है।
रेलवे विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर अपील की गई है कि भरवारी स्थित रेलवे समपार संख्या 13बी पर पीक्यूआरएस का कार्य 08 अप्रैल 2024 से 14 अप्रैल 2024 तक होना है, जिससे समपार, सड़क यातायात के लिए बन्द रहेंगा। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर/रे0प0 उ0म0रे0 भरवारी ने दी है।
इस दौरान सभी नागरिक रोही बाईपास से आवागमन जारी रख सकते है।








