पुलिस के पास पहुंचे अधेड़ ने कहा साहब मैं जिंदा हूं,मुझे कागजों में मृत दिखाकर जमीन कब्जा करने चाहते है विपक्षी

कौशाम्बी,

पुलिस के पास पहुंचे अधेड़ ने कहा साहब मैं जिंदा हूं,मुझे कागजों में मृत दिखाकर जमीन कब्जा करने चाहते है विपक्षी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एल एक अधेड़ अपने जिंदा होने का सबूत लेकर अधिकारियों के आफिस के चक्कर लगा रहा है, वहीं विपक्षी शपथ पत्र देकर उसके मृत होने का दावा कर रहे हैं, रविवार को चौकी पहुंचे पीड़ित की शिकायत को लेकर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के धुमाई का मजरा बड़ीबाग का है जहा के निवासी ननका उर्फ गुलाब पुत्र सुरजा ने रविवार को अजुहा चौकी पुलिस  को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की,उसने पुलिस को बताया कि उसके चार बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। पत्नी के साथ वह गांव में रहता है। ऐसे में विपक्षी द्वारा उसकी पैतृक भूमि हड़पने के लिए एसडीएम कार्यालय में शपथ पत्र देकर उसे मृतक दिखाकर पुत्र विहीन बताया गया है।

मामले की जानकारी होने पर जब उसने छानबीन की तो पत्रावली में उसका नाम मृतक दर्ज किया गया है। जबकि वह जीवित है और उसके जीवित होने के प्रमाण आधार कार्ड, पहचान पत्र व बैक पासबुक है। अधेड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor