कौशाम्बी,
कौशाम्बी के 50 स्कूल की छत,दीवाल जर्जर,हादसे की आशंका में MDM शेड में बैठकर पढ़ रहे स्कूली बच्चे,,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राथमिक विद्यालयों के सर्वे में चौंकाने वाला मामला आया है,जनपद के स्कूलों की जांच हुई तो 1094 विद्यालय में से कई दर्जन विद्यालय जर्जर पाए गए। परिषदीय विद्यालयों में निर्माण में हुई धांधली बड़े खतरे का सबक बन चुकी है, किसी भवन का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है तो किसी की दीवार में दरार आ चुकी है। किसी विद्यालय में तो बच्चे एमडीम सेट में बैठ कर पढ़ाई कर रहे है।
इन विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षक भी परेशान है,वह खुद की जान के साथ ही छात्रों की जिंदगी को लेकर हर समय चिंतित रहते हैं,यही कारण है कि वह भवनों की दुर्दशा को देखते हुए लगातार अफसर को पत्र भेज कर इसकी जानकारी देते रहते हैं।
कुछ दिनों पूर्व BSA कमलेंद्र कुशवाहा ने जर्जर विद्यालय की छत और दीवाल मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालयों की नए सिरे से सर्वे करने की कवायद शुरू की। सर्वे के दौरान जिले में लगभग 1094 विद्यालयों का सर्वे हुआ,इनमें से लगभग 50 विद्यालय ऐसे मिले जिनके भवन जर्जर हो चुके है और कुछ भवनों की हालत ठीक नहीं है। दर्जनों स्कूल ऐसे मिले जो पूरी तरह से जर्जर है इनको निष्प्रयोजन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।








