कौशाम्बी,
शौच के लिए गये किशोर की पानी भरे हुए गड्ढे में डूबकर हुई मौत,परिजनो ने लगाया डुबोकर मारने का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शौच के लिए गया हुआ किशोर पानी भरे हुए गड्ढे में पैर फिसलने से गिरा गया और किशोर की डूबकर मौत हो गई,वही परिजनो ने किशोर को पानी में डुबोकर मारने का आरोप लगाया है।किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहवानपुर गांव की है जहा के जयकरण का बेटा अंकुश शौच के लिए सुबह खेत की तरफ गया था,वही पर बच्चा लाल ने सरकारी जमीन पर विरोध के बावजूद एक गड्ढा बनवाकर उसमे पानी भरवा दिया था,उस गड्ढे में किशोर अंकुश का शव मिला है।
परिजनो को जैसे ही सूचना मिली परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया है।परिजनो ने आरोप लगाया है कि गड्ढा बनाने के विरोध के चलते बच्चा लाल ने अंकुश को डुबोकर मार डाला है,मामले के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।