कौशाम्बी,
शिया समुदाय के लोगो ने मनाई ईद,कल भी अदा की जाएगी ईद की नमाज,
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष द्वारा देर रात चांद दिखने की तस्दीक करने के बाद समुदाय के कुछ लोगों ने प्रेम और सौहार्द का त्योहार ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी,वही कुछ लोग कल भी ईद की नमाज अदा करेंगे।
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी के देर रात चांद के तस्दीक होने के ऐलान के बाद बुधवार को शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई। शिया समुदाय के एक वर्ग ने यहां पर अकीदत से नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
दारानगर के ईदगाह में राजिश जैदी,मुख्तार मेहंदी,शेरू हसन,वाकर,मोहम्मद आबिद, एहसन अली सहित मिया टोला मोहल्ला के लोगों ने नमाज के बाद अमन और खुशहाली की दुआ कराई। वहीं, शहर की कई मस्जिदों में लोगो ने ईद की नमाज अदा की।कल सभी समुदाय के लोग बड़ी जमात से ईद की नमाज दारानगर स्थित जामा मस्जिद में कल अदा की जाएगी।








