इंडेन गैस ने की तैयारी,घर घर जाकर गैस सिलेंडर,रेगुलेटर,चूल्हा,पाइप की नि:शुल्क जांच करेंगे कर्मचारी

कौशाम्बी,

इंडेन गैस ने की तैयारी,घर घर जाकर गैस सिलेंडर,रेगुलेटर,चूल्हा,पाइप की नि:शुल्क जांच करेंगे कर्मचारी

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की पहल पर घर घर गैस सिलेंडर को वितरण करने वाले कर्मचारियों को एलपीजी द्वारा संभावित दुर्घटनाओं व सुरक्षित उपयोग के संबंध में वर्कशाप के माध्यम से जागरूक किया गया।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कौशाम्बी की फील्ड ऑफिसर काव्या तिवारी ने कार्यशाला में कर्मचारियों को जानकारी देते हुआ बताया कि सुरक्षा जांच अभियान के तहत अधिकृत कर्मचारी ग्राहकों के रसोई में पहुंचकर गैस सिलेंडर,रेगुलेटर, गैस चूल्हा और पाइप की जांच करेंगे, साथ ही साथ एलपीजी के सुरक्षित उपयोग और किसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश भी साझा करेंगे ये सुरक्षा की जांच ग्राहकों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क है।

इसके साथ ही कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक गौरव केसरवानी उर्फ मोनू ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वितरक गैस की डिलिवरी देने के दौरान ये अवश्य चेक करें कि जिन ग्राहकों के पाइप पांच वर्ष से अधिक पुराने हो चुके हैं,उनको बदलने की भी सुविधा भी होगी। इसके लिए एक निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा और पाइप एजेन्सी के वितरक ग्राहकों को घर पर ही पहुंचा देंगे। इस दौरान कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस भरवारी के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor